Face Reading, Palmistry, Vastu, Horoscope, Numerology, Tarot Card Reading, Birth Chart Making, Kundali Analysis, Married Life, Love Life, Political Life, Child Happiness, Career Problem, Business Problem, Court Problem, Study Problem, Stock Market Problem, Job Promotion, and Transfer Problem All types of worship are performed with complete havan-puja materials, etc.
आप सभी को बता दे की इस वर्ष जीवत्पुत्रिकाव्रत को लेकर लोग भ्रमित है, लेकिन काशी के हृषीकेश पंचांग के अनुसार इस वर्ष दिनांक 05-10-2023 दिन गुरुवार को नहाई-खाई कर के शुक्रवार को सर्वार्थसिद्धि योग मे माँ-बहने अपने पुत्र के लम्बी आयु के लिए जीवत्पुत्रिकाव्रत करेंगी, वही सायंकाल प्रदोष काल में पूजन कर अगले दिन शनिवार को सुबह 10:21 मिनट के बाद व्रत का पारण भी कर लेंगी,वही (हेमाद्रि) के अनुसार आश्विन कृष्ण अष्टमी को प्रातःस्नानादि कर के वासुदेव का पूजन करे,घी और खीर की आहुति दे और जिस स्त्री को पुत्र की कामना हो,वह पुरुष-नाम के-केले,अमरूद, सीताफल और खरबूजा आदि और जिसको कन्या की कामना हो, वह स्त्री-नाम के-नारंगी, अनार, कमरख और जामुन आदिका एक बार भोजन करे! इस प्रकार वर्ष पर्यन्त करनेसे पुत्र होता है! इसी तिथि को ‘जीवत्पुत्रिकाव्रत’ किया जाता है! इस व्रतका आचरण पुत्र की जीवन-रक्षा के उद्देश्य हेतु किया जाता है !!